BHU: 20 दिन धरने के बाद मिला बीएचयू में दाखिला, PM मोदी को दिया धन्यवाद!

BHU Admission: शिवम सोनकर पीएचडी में एडमिशन के लिए बीते 20 दिन से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठा था. छात्र ने बीएचयू की प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और बची हुई सीटों पर फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी.

Advertisement
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एडमिशन के लिए पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठे धरनारत शिवम सोनकर की जीत हुई है. शिवम का बीएचयू में पीएचडी में एडमिशन हो गया है. उनके अलावा यूनिवर्सिटी ने अन्य कई छात्रों को पीएचडी में एडमिशन का मौका दिया है, जो काफी दिनों से इसकी राह देख रहे थे. पीएचडी में एडमिशन के बाद शिवम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को धन्यवाद दिया.

Advertisement

शिवम सोनकर पीएचडी में एडमिशन के लिए बीते 20 दिन से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठा था. छात्र ने बीएचयू की प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. वह पीएचडी की बची हुई सीटों पर फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की मांग कर रहा था. इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने धरना स्थल और सोशल मीडिया के माध्यम से शिवम का सपोर्ट किया था. 

20 दिन चली 'लड़ाई' के बाद बीएचयू ने शिवम को पीएचडी में एडमिशन की परमिशन दे दी. साथ ही अन्य छात्रों को लिए भी एडमिशन विंडो खोल दी है. पहले दिन ही धरनारत शिवम सोनकर का एडमिशन हो गया.  इसके बाद शिवम ने सभी उन लोगों का धन्यवाद दिया जिसने उसकी इस लड़ाई में मदद की थी. 

छात्र ने उसने बताया कि उसे विश्वविद्यालय की तरफ से सूचना मिली है कि उसका एडमिशन पीएचडी में हो गया है और उसे जाकर फीस जमा करनी है. अब वह मालवीय शोध अध्ययन केंद्र का शोध छात्र है. बताया जा रहा है कि इस प्रवेश प्रक्रिया के चलते कई अन्य छात्रों को भी पीएचडी में एडमिशन लेने का मौका मिल जाएगा.

---- समाप्त ----
वाराणसी से रौशन कुमार की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement