JEE Main Admit Card 2021: फरवरी एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां है लिंक

NTA JEE Main February 2021 Admit Card @jeemain.nta.nic.in: NTA इस वर्ष छात्रों को 4 बार परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा. छात्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में एग्‍जाम दे सकेंगे और जिस एग्‍जाम में सबसे अच्‍छे स्‍कोर होंगे, उसे ही रिजल्‍ट कंसीडर किया जाएगा.

Advertisement
NTA JEE Main 2021 Admit Card NTA JEE Main 2021 Admit Card

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST
  • परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा इस वर्ष 4 बार आयोजित होगी

NTA JEE Main February 2021 Admit Card @jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2021 के लिए फरवरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो छात्र फरवरी सेशन के एग्‍जाम में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. एग्‍जाम में शामिल होने के लिए उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लेकर आना होना.

Advertisement

NTA JEE Main 2021 Admit Card:ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: बताई गई आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तीन लिंक दिखाई देंगे. किसी एक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब इस पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें जिसकी मदद से एग्‍जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी.

NTA इस वर्ष छात्रों को 4 बार परीक्षा में शामिल होने का मौका देगा. छात्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में एग्‍जाम दे सकेंगे और जिस एग्‍जाम में सबसे अच्‍छे स्‍कोर होंगे, उसे ही रिजल्‍ट कंसीडर किया जाएगा. इसके अलावा, JEE Main 2021 में ज्‍यादा इंटर्नल ऑप्‍शंस भी होंगे. पेपर में हर सेक्‍शन में 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से केवल 25 का जवाब देना होगा.

Advertisement

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement