CUET UG 2022 Notice: सीयूईटी यूजी उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत, NTA ने जारी किया जरूरी नोटिस

CUET UG 2022: तकनीकी गड़बड़‍ियों के चलते जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा स्थगित की गई थी, वे अन्‍य एग्‍जाम्स के साथ अपनी परीक्षा की डेट क्लैश होने की शिकायत कर रहे थे. उम्‍मीदवारों की चिंताओं के मद्देनजर, NTA ने इस तरह के अनुरोधों पर विचार करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
CUET UG 2022 Notice: CUET UG 2022 Notice:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

CUET UG 2022 Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी परीक्षा के उम्‍मीदवारों को बड़ी राहत दी है. तकनीकी गड़बड़‍ियों के चलते जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा स्थगित की गई थी, वे अन्‍य एग्‍जाम्स के साथ अपनी परीक्षा की डेट क्लैश होने की शिकायत कर रहे थे. ऐसे में NTA ने सोमवार को सीयूईटी उम्मीदवारों के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ईमेल शुरू किया जिसमें उम्‍मीदवार अन्य परीक्षाओं के साथ अपनी डेट क्‍लैश की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. 

Advertisement

यह कदम कई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के उम्मीदवारों की शिकायत के बाद आया है कि उनकी परीक्षा की तारीख 23 अगस्त से शुरू होने वाली सीबीएसई कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ क्‍लैश हो रही है. NTA की निदेशक साधना पाराशर ने कहा, "NGTA को अब उम्मीदवारों से 23 अगस्त को होने वाली सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा जैसी अन्य परीक्षाओं को देखते हुए रीशेड्यूल करने का अनुरोध मिला है."

उन्‍होंने कहा, "उम्‍मीदवारों की चिंताओं के मद्देनजर, इस तरह के अनुरोधों पर विचार करने का निर्णय लिया गया है. एनटीए ने इस उद्देश्य के लिए एक विशेष शिकायत निवारण ई-मेल भी बनाया है. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के मद्देनजर अपनी शिकायतों को उम्‍मीदवार cuetug-dateclash@nta.ac.in पर भेज सकेंगे."

NTA ने छात्रों से कहा है कि वे अपनी शिकायत भेजते समय अपने ईमेल में अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर का उल्लेख जरूर करें. पाराशर ने कहा, "प्रभावित उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड और सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से नई एग्‍जाम डेट्स के बारे में सूचित किया जाएगा." उम्‍मीदवार किसी भी नोटिस के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement