NEET UG: ये हैं देश के सबसे सस्‍ते प्राइवेट MBBS, BDS मेडिकल कॉलेज, देखें लिस्‍ट

NEET UG Admission 2022: काउंसलिंग में शामिल होने से पहले उम्‍मीदवार कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेजों की जानकारी ले लें. अपनी पसंद के कोर्स के अनुसार, सबसे सस्‍ते कॉलेजों की लिस्‍ट उम्‍मीदवार नीचे चेक कर सकते हैं. इन कॉलेजों की लिस्‍ट India Today सर्वे के माध्‍यम से तैयार की गई है.

Advertisement
NEET UG Admission 2022: NEET UG Admission 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

NEET UG Admission 2022: मेडिकल एंट्रेंस टेस्‍ट नीट यूजी (NEET UG 2022) का रिजल्‍ट जारी हो चुका है और अब काउंसलिंग का राउंड शुरू होना है. परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ऑल इंडिया कोटा AIQ और स्‍टेट काउंसलिंग के माध्‍यम से पसंद के यूनिवर्सिटी/कॉलेज में  MBBS, BDS समेत अन्‍य मेडिकल  कोर्सेज़ में दाखिला लेंगे. दाखिला उम्‍मीदवारों के स्‍कोर और पसंद के कॉलेज में उपलब्‍ध सीटों की संख्‍या पर आधारित होगा.

Advertisement

इस वर्ष अनारक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 715-117 रहा है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 116-93 रहा है. काउंसलिंग में शामिल होने से पहले उम्‍मीदवार कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेजों की जानकारी जरूर कर लें. अपनी पसंद के कोर्स के अनुसार, सबसे सस्‍ते कॉलेजों की लिस्‍ट उम्‍मीदवार नीचे चेक कर सकते हैं. इन कॉलेजों की लिस्‍ट India Today सर्वे के माध्‍यम से तैयार की गई है.

ये हैं सबसे सस्‍ते टॉप 10 प्राइवेट MBBS कॉलेज

ये हैं सबसे सस्‍ते टॉप 10 प्राइवेट BDS कॉलेज


बता दें कि MCC कुछ ही समय में AIQ काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है. वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार काउंसलिंग का प्रोसेसे सितंबर अंत या अक्‍टूबर प्रारंभ में शुरू होना था. कैंडिडेट्स किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement