NEET UG 2022: देखें कम फीस वाले टॉप 10 प्राइवेट और सरकारी Medical Colleges की लिस्‍ट

NEET UG 2022 Admission: टॉप मेडिकल कॉलेजों में सीटें लिमिटेड ही रहती हैं. पसंद के कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों का स्‍कोर भी अच्‍छा होना चाहिए. उम्‍मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां हम इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार, कम फीस वाले सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट बता रहे हैं.

Advertisement
List of Top Medical Colleges in India List of Top Medical Colleges in India

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

NEET UG 2022 Admission: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं और कैंडिडेट्स को अब काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है. NMC ने जानकारी दी है कि AIQ सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग का प्रोसेस इसी महीने के अंत तक शुरू हो सकता है. उम्‍मीदवार अपने नीट स्‍कोर के आधार पर काउंसलिंग के माध्‍यम से अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला पा सकेंगे.

Advertisement

बता दें कि टॉप कॉलेजों में सीटें लिमिटेड ही रहती हैं. ऐसे में टॉप कॉलेजों में सीटें हमेशा जल्‍दी भर जाती हैं. पसंद के कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए उम्‍मीदवारों का स्‍कोर भी अच्‍छा होना चाहिए. बता दें कि 9 लाख से अधिक कैंडिडेट्स परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए हैं. उम्‍मीदवारों की सहूलियत के लिए यहां हम इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार, कम फीस वाले सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट बता रहे हैं.

कम फीस वाले प्राइवेट टॉप-10 मेडिकल कॉलेज
1. क्र‍िश्च‍ियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल (CMC), वेल्लोर
2.एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्प‍िटल, धारवाड़
3. महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वर्धा
4. त्र‍िची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हास्प‍िटल एंड रिसर्च सेंटर, त्रि‍चुरापल्ली 
5. आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
6. दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्प‍िटल, लुध‍ियाना
7. सेंट जोंस मेडिकल कॉलेज, बंगलुरु
8. पीएसजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रीसर्च, कोएंबटूर
9. Chalmedia आनंद राव इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, करीम नगर
10. क्र‍िश्च‍ियन मेडिकल कॉलेज, लुध‍ियाना

Advertisement

कम फीस वाले सरकारी टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
1. आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMC), पुणे
2. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), नई दिल्ली
3. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), जोधपुर
4. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर
5. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), रायपुर
6. ले‍डी हार्ड‍िंग मेडिकल कॉलेज (LHMC) , नई दिल्ली
7. ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS), ऋष‍िकेश
8. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)
9. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
10. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)

काउंसलिंग का प्रोसेस जल्‍द शुरू होने वाला है. उम्‍मीदवार अपने एजुकेशनल डॉक्‍यूमेंट्स और नीट स्‍कोरकार्ड के साथ काउंसलिंग में हिस्‍सा ले सकेंगे. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in पर नज़र बनाकर रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement