MHT CET Result 2025: UG कोर्स में एडमिशन के लिए जारी हुआ महाराष्ट्र CET का रिजल्ट, यहां करें चेक

MHT CET Result 2025 Declared: MAH CET LLB 5 वर्षीय परीक्षा 28 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में पांच सेक्शन वाला एक पेपर शामिल था. कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. परीक्षा की अवधि 2 घंटे थी.

Advertisement
MHT CET Result 2025 MHT CET Result 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

MHT CET Result 2025: राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने B.BCA/BBA/BMS/BBM और LLB 5 वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए MHT CET परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र सीईटी एग्जाम में उपस्थित हुए थे, वे MAHACET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

MAH CET LLB 5 वर्षीय परीक्षा 28 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी. परीक्षा में पांच सेक्शन वाला एक पेपर शामिल था. कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. आवंटित समय 2 घंटे था. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

MHT CET Result 2025: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: MAHACET की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.
स्टेप 2: कोर्स के नाम पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 3: लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

इस बीच, B.Design-CET का परिणाम 9 जून को और LLB 3 Yr-CET का परिणाम 17 जून, 2025 को घोषित किया जाएगा. MHT CET PCB और MHT CET PCM के परिणाम 16 जून, 2025 को संभावित रूप से निर्धारित हैं. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार MAHACET की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement