MHT CET Counselling 2022 @cetcell.mahacet.org: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, MHT CET Counselling 2022 के लिए सीईटी एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है. CAP पोर्टल अब सभी MHT CET उम्मीदवारों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध है. हालांकि, काउंसलिंग का डिटेल्ड शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है मगर जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी रिलीज़ कर दी जाएगी.
काउंसलिंग पोर्टल लॉन्च होने के बाद अब विभिन्न कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. पिछले वर्ष की प्रक्रिया के अनुसार, पहले MHT CET काउंसलिंग शेड्यूल इस पोर्टल पर जारी किया जाएगा जिसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने काउंसलिंग के आयोजन के लिए अभी डेट्स का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह का काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल रिलीज़ कर दिया जाएगा. महाराष्ट्र के कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न PCM और PCB कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे काउंसलिंग शुरू होने से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें. रिपोर्ट्स के अनुसार, काउंसलिंग कई राउंड में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक राउंड में अभ्यर्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग की जाएगी, जिसके आधार पर सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा. किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
काउंसलिंग पोर्टल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in