Maharashtra TET 2021: एग्‍जाम डेट्स जारी, 2 वर्ष के गैप के बाद होगी परीक्षा

MAHATET 2021: परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर से 30 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इस साल, 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के MAHATET 2021 के लिए उपस्थित होने की उम्मीद है. परीक्षा 2 वर्ष के गैप के बाद आयोजित की जा रही है.

Advertisement
MAHATET 2021: MAHATET 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी
  • 2 वर्ष बाद एग्‍जाम हो रहे हैं

Maharashtra TET 2021 Exam Date: महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद ने अपनी राज्‍य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (TET) की तारीख की घोषणा कर दी है. Maharashtra TET 2021 का आयोजन 15 सितंबर से 30 दिसंबर के बीच किया जाएगा. इस साल, 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के MAHATET 2021 के लिए उपस्थित होने की उम्मीद है. परीक्षा 2 वर्ष के गैप के बाद आयोजित की जा रही है.

Advertisement

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने ट्विटर पर कहा, "मुझे विश्वास है कि इससे उज्ज्वल युवा शिक्षण प्रतिभाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी." इसी के साथ उन्‍होंने 15 सितंबर से 30 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की.

महाराष्ट्र TET परीक्षा में उम्मीदवारों को गणित, विज्ञान और भाषा कौशल की परीक्षा देनी होती है. 60 प्रतिशत नंबरों के साथ परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवार शिक्षक की नौकरी के लिए पात्र होंगे. परीक्षा तीन भाषाओं - मराठी, अंग्रेजी और उर्दू में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के संबंध में अन्‍य अपडेट्स जल्‍द जारी किए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement