KVS Admission Process 2023: कैसे होता है केंद्रीय विद्यालय में दाख‍िला, जानें- पूरा प्रोसेस

KVS Admission Process 2023: क्लास 2 या इससे ऊपर की क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन 12 अप्रैल शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर संबंधित KV में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. स्कूल में सीट खाली होने पर ही क्लास 2 या उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

KVS Admission Process 2023: केंद्रीय विद्यालय में दाख‍िले की दौड़ आज से शुरू हो चुकी है. यहां केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों के बच्चों का दाख‍िला मुख्य रूप से लिया जाता है. पहली कक्षा में दाख‍िले के लिए इंतजार कर रहे अभ‍िभावकों को आज से शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया में भाग लेना होगा. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा प्रोसेस. 

रजिस्ट्रेशन शुरू 

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय संगठन स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. क्लास 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी  27 मार्च की सुबह 10 बजे से शुरू हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 अप्रैल है. इससे पहले ही फॉर्म भर दें. ध्यान रहे कि फॉर्म को भरने के बाद दो बार चेक करके ही इसे सब्म‍िट करें. एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमें बदलाव नहीं होगा. 

क्लास 1 में दाख‍िले का नियम 

केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल तय की गई है. नियम के अनुसार बच्चे की आयु 31 मार्च को छह वर्ष पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा पहली क्लास में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु 8 वर्ष तय की गई है. यदि कोई बच्चा 31 मार्च को 6 साल का पूरा नहीं होता है तो वो एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होगा. . 

Advertisement

20 अप्रैल को आएगी पहली लिस्ट 

एडमिशन के लिए चयनित छात्रों की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. वहीं, एडमिशन 21 अप्रैल से शुरू होंगे. पहली लिस्ट के बाद अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट 28 अप्रैल को जारी की जाएगी. तीसरी लिस्ट 4 मई को जारी की जाएगी.

क्लास 2 व अन्य बड़ी कक्षाओं में प्रवेश के नियम 

क्लास 2 या इससे ऊपर की क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन 12 अप्रैल शाम 4 बजे तक किया जा सकेगा. कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर संबंधित KV में प्रिंसिपल के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. स्कूल में सीट खाली होने पर ही क्लास 2 या उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा.

क्लास 2 और बाकी क्लासेज के लिए लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जाएगी. एडमिशन 18 से 29 अप्रैल के बीच होंगे. 11वीं क्लास को छोड़कर सभी क्लासेज में एडमिशन की आखिरी तारीख 6 जून है. एडमिशन के लिए कोई भी टेस्ट नहीं लिया जाएगा. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक एडमिशन प्रायॉरिटी कैटेगरी सिस्टम के तहत होगा. अगर एप्लीकेशन सीटों की कुल संख्या से ज्यादा होंगी, तो एडमिशन लॉटरी सिस्टम के तहत किया जाएगा.

Advertisement

क्लास 11वीं के लिए एडमिशन

वहीं, 11वीं क्लास के लिए एडमिशन 10वीं क्लास के रिजल्ट आने के बाद होंगे. 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के अंदर छात्रों को रजिस्टर करना होगा. वहीं, रिजल्ट जारी होने के 20 दिन के भीतर एडमिशन लिस्ट घोषित की जाएगी. क्लास 11वीं में एडमिशन, 10वीं के रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद तक चलेंगे.

11वीं में एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए किए जाएंगे. जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी. एडमिशन टेस्ट में हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, और साइंस से सवाल पूछे जाएंगे. छात्रों को टेस्ट में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाने अनिवार्य होंगे.

एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स कोटा, NCC, स्काउट गाइड वाले छात्रों को अलग-अलग लाभ भी दिए जाएंगे. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में इसे चेक किया जा सकता है.  

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

KV में एडमिशन के लिए kvsonlineadmission.kvs.gov.in वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. अगर ये नहीं कर पाते हैं तो एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उस पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन फॉर्म, जिस KV में एडमिशन लेना हो वहां के प्रिंसिपल ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement