JNUEE 2022: जेएनयू में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जरूरी डेट्स

JNU PHd Entrance Exam 2022: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में पीएचडी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. इच्छुक अभ्यर्थ‍ियों को जेएनयू की आध‍िकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल करनी होगी.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

JNU PHd Entrance Exam 2022: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षाएं (JNUEE) दिसंबर में आयोजित होंगी. ये परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को आयोजित कराई जाएंगी. JNUEE के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर (शाम 5 बजे) है. उम्मीदवार जेएनयूईई 2022 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jnuexams.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Advertisement

कितनी होगी फीस 
एंट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 600/900/1100 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को 350/450/550 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.  उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई हर जानकारी भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी. 

JNUEE 2022 Registration: एंट्रेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jnuexams.nta.ac.in पर जाएं. 
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Online Application Form के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां मांगी गई सभी जानकारी सबमिट करें. 
स्टेप 4: इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन फीस जमा करके प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन कंफर्मेशन का प्रिंट ले लें. 

बता दें कि JNUEE यानी जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 3 घंटे की अवधि का होगा. परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. शेड्यूल के अनुसार जेएनयूईई करेक्शन विंडो 22 नवंबर से खोली जाएगी. इस दौरान अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा. यह प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement