JMI Admission 2022 Registration: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन का और मौका दिया है. जो उम्मीवार अप्लाई करने से चूक गए हैं, वे इस आखिरी मौके का फायदा उठा सकते हैं. JMI ने 10 अंडरग्रेजुएट कार्सेज के लिए 23 से 26 सितंबर, 2022 तक चौथी और आखिरी बार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पोर्टल ओपन किया है. उम्मीदवार jmicoe.in पर विजिट कर अभी रजिस्ट्रेशन दर्ज कर सकते हैं.
जारी नोटिस में JMI ने कहा, 'छात्रों के बार-बार अनुरोध पर विचार करते हुए जामिया मिलिया इस्लामिया ने उन 10 यूजी कोर्सेज़ के लिए 23 से 26 सितंबर, 2022 तक चौथी और आखिरी बार रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पोर्टल jmicoe.in खोला है, जिसके लिए CUET की परीक्षा आयोजित की गई है.'
कैंडिडेट्स अब 26 सितंबर तक अपने रजिस्ट्रेशन दर्ज कर सकते हैं. इसके बाद यूनिवर्सिटी CUET के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर कट-ऑफ जारी करेगा. कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर जामिया यूनिवर्सिटी में दाखिले ले सकेंगे. एडमिशन का नोटिस अब 26 सितंबर के बाद शुरू कर दिया जाएगा.
JMI ने आज ही नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि जो उम्मीदवार अपने पसंद के कोर्स में एडमिशन नहीं पा सकेंगे, उन्हें खाली बची सीटों वाले कोर्सेज़ में दाखिले लेने का मौका दिया जाएगा. CUET के नतीजे अब जारी हो चुके हैं और एडमिशन का प्रोसेस कुछ ही समय में शुरू होने वाला है. किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स आजतक एजुकेशन को विजिट करते रहें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
मिलन शर्मा