JEE Advanced 2021 Postponed: कोरोना के चलते परीक्षा स्‍थगित, देखें नई डेट्स की डिटेल

JEE Advanced 2021 Postponed: परीक्षा पहले 03 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा जल्‍द की जाएगी. इस जानकारी के साथ नोटिस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिलीज की गई है.

Advertisement
JEE Advanced 2021 Postponed: JEE Advanced 2021 Postponed:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • परीक्षा 03 जुलाई 2021 को आयोजित की जाने वाली थी
  • एग्‍जाम की नई डेट जल्‍द वेबसाइट पर जारी की जाएगी

JEE Advanced 2021 Postponed: IIT खड़गपुर ने ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम JEE Advanced 2021 को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा पहले 03 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी जिसे अब कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए स्‍थगित कर दिया गया है. जारी नोटिस के अनुसार, परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा जल्‍द की जाएगी. इस जानकारी के साथ नोटिस आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिलीज की गई है.

Advertisement

JEE Main 2021 क्वालिफाई करने वाले छात्र JEE Advanced 2021 परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. हर साल लगभग शीर्ष 2.5 लाख क्‍वालिफायर एडवांस एग्‍जाम के लिए आवेदन करने के योग्य होते हैं. चूंकि JEE Main 2021 की अप्रैल और मई की परीक्षा स्‍थगित की जा चुकी है, इसलिए JEE Advanced 2021 एग्‍जाम भी अगले आदेश तक के टाल दिया गया है.

कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आने के बाद, पहले JEE Main 2021 एग्‍जाम आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद JEE Advanced आयोजित किया जाएगा. जारी नोटिस में स्‍पष्‍ट किया गया है कि छात्रों को नई एग्‍जाम डेट की जानकारी तय समय में दी जाएगी. छात्रों को सलाह है कि वे किसी भी ताजा अपडेट के लिए jeeadv.ac.in पर नज़र बनाकर रखें.

आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement