JMI UG Admission 2022: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी आज 26 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा जारी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में CUET आधारित एडमिशन की एक टेंटेटिव टाइमलाइन के अनुसार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया 26 सितंबर को पहली कैंडिडेट लिस्ट जारी कर 10 दिनों में नए प्रवेशित छात्रों के लिए 03 अक्टूबर तक अपना एकेडमिक सेशन शुरू करेगा.
03 अक्टूबर से शुरू होगा सेशन
जारी टाइमलाइन के अनुसार JMI 26 सितंबर को चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगा और 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक एडमिशन का विंडो ओपन रहेगा. नये सेशन की क्लासेज़ 03 अक्टूबर से शुरू होंगी जबकि जामिया मिल्लिया इस्लामिया एडमिशन के आगे के राउंड इस दौरान जारी रहेंगे.
चयनित उम्मीदवारों की दूसरी और तीसरी लिस्ट 06 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जामिया मिल्लिया इस्लामिया अपने 59 ग्रेजुएट कोर्सेज़ में से केवल 10 के लिए CUET के माध्यम से एडमिशन कर रहा है. अन्य कोर्सेज़ के लिए एडमिशन पूर्व निर्धारित प्रवेश प्रक्रिश के माध्यम से पूरे किए जाएंगे.
यूनिवर्सिटी दे चुकी है ये छूट
बता दें कि JMI ने पिछले सप्ताह ही एडमिशन से संबंधित एक जरूरी नोटिस जारी किया है. यूनिवर्सिटी ने बताया है कि जिन कैंडिडेट्स को CUET के तहत अपने पसंद के कोर्स में दाखिला नहीं मिलेगा उन्हें अन्य कोर्सेज़ में दाखिला लेने का मौका दिया जाएगा. जो उम्मीदवार CUET UG परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे किसी भी अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in