DU PG Admission 2021 Schedule: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज़ में योग्यता और प्रवेश परीक्षा आधारित एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. डीयू पीजी की पहली मेरिट लिस्ट की घोषणा 17 नवंबर को की जाएगी. विभाग और कॉलेज 18 से 22 नवंबर के बीच एडमिशन का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे. एडमिशन फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 23 नवंबर होगी.
यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह जानकारी दी है.
#Admissions2021
Post-graduate schedule released.
Read details here below: pic.twitter.com/En5Y6VVRmH
एडमिशन और योग्यता आधारित एडमिशन दोनो के लिए टाइ-ब्रेकर रूल इस प्रकार है:
- परीक्षा में ज्यादा नंबर पाने वाले उम्मीदवारों को एडमिशन लिस्ट में प्राथमिकता दी जाएगी.
- ग्रेजुएट डिग्री के फाइनल वर्ष में उच्च प्रतिशत वाले उम्मीदवार, फिर पिछले वर्ष और इसी तरह.
- यदि फिर भी टाई रहता है, तो कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में अधिक नंबर वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
राउंड 2 अलॉटमेंट लिस्ट 26 नवंबर को जारी की जाएगी और एडमिशन 27 नवंबर से 30 नवंबर तक किए जाएंगे. फीस भुगतान की लास्ट डेट 03 दिसंबर है. DU PG Admission 2021 तीन राउंड में पूरा किया जाएगा. तीसरे राउंड की मेरिट लिस्ट 03 दिसंबर को जारी की जाएगी. यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए 1,83,815 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
aajtak.in