DU Admission: बिना CUET होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी SOL पीजी कोर्स में एडमिशन, यहां से करें रजिस्ट्रेशन

DU SOL PG Admission 2023: जो उम्मीदवार ओपन से पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://soladmission.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एसओएल पीजी में एडमिशन के लिए सीयूईटी की जरूरत नहीं है.

Advertisement
DU SOL Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर) DU SOL Admission 2023 (सांकेतिक तस्वीर)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

DU SOL PG Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने डिस्टेंस लर्निंग या ओपन एडमिशन शुरू कर दिए हैं. जो छात्र डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) से पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे SOL Admission की ऑफिशियल वेबसाइट https://soladmission.samarth.edu.in/pg/ के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

बिना CUET के होगा एडमिशन, रजिस्ट्रेशन शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटिन्यू एजुकेशन (DDCE), स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL)/ कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) ने  शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जुलाई 2023 से शुरू कर दी है. एसओएल ने देश भर में हजारों छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके डिस्टेंस एजुकेशन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठा अर्जित की है. जो छात्र ओपन से पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) देने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement

इन पीजी कोर्सेज में भी ले सकते हैं एडमिशन
एसओएल के एक्टिंग प्रिंसिपल ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इन कोर्सेज में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी), मास्टर ऑफ आर्ट्स (इतिहास), मास्टर ऑफ आर्ट्स (पॉलिटिकल साइंस),  मास्टर ऑफ आर्ट्स (संस्कृत) और मास्टर ऑफ कॉमर्स (एम.कॉम) शामिल हैं.

15 अगस्त तक करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://soladmission.samarth.edu.in/pg/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है. डीडीसीई/एसओएल/सीओएल में पीजी कोर्स के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को निर्दिष्ट शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. डीडीसीई/एसओएल/सीओएल में पीजी कार्यक्रमों, पात्रता मानदंड और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए https://sol.du.ac.in/admission_23_24/index.html पर जाएं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement