Delhi Nursery Admission 2021: नर्सरी से क्‍लास 1 के एडमिशन 28 जून से होंगे शुरू, देखें डिटेल्‍स

Delhi Nursery Admission 2021: सूचना में कहा गया है कि सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 28 जून से 12 जुलाई तक संबंधित स्कूलों से प्राप्त किए जा सकेंगे. कोई भी समस्‍या आने पर अभिभावक हेल्‍प डेस्‍क पर सहायता मांग सकेंगे.

Advertisement
Delhi Nursery Admission 2021: Delhi Nursery Admission 2021:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • सोमवार 28 जून से एडमिशन फॉर्म मिलेंगे
  • एप्लिकेशन फॉर्म 12 जुलाई तक उपलब्‍ध होंगे

Delhi Nursery Admission 2021: दिल्‍ली के सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 1 तक के एडमिशन की प्रक्रिया 28 जून से शुरू होगी. एजेंसी के अनुसार, शिक्षा निदेशालय (DoE) ने 23 जून को इसकी घोषणा की है. सूचना में कहा गया है कि सरकारी सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए एप्लिकेशन फॉर्म 28 जून से 12 जुलाई तक संबंधित स्कूलों से प्राप्त किए जा सकेंगे.

Advertisement

DoE ने आधिकारिक आदेश में कहा, "स्कूल के 1 किमी के आसपास दिल्ली में रहने वाले बच्चे आवेदन करने के पात्र होंगे. यदि आसपास के क्षेत्र में कोई सर्वोदय विद्यालय उपलब्ध नहीं है, तो 3 किमी के दायरे के निवासी पात्र होंगे." सरकार ने शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के सदस्यों से युक्त एक हेल्प डेस्क भी स्थापित किया है जो माता-पिता को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उपलब्ध होगा.

आदेश में कहा गया है, "आवेदकों के माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे हेल्प डेस्क के सदस्यों से एप्लिकेशन फॉर्म की जांच करवाएं." अभिभावक 12 जुलाई तक एप्लिकेशन फॉर्म संबंधित स्‍कूलों से प्राप्‍त कर सकेंगे. कोई भी समस्‍या आने पर हेल्‍प डेस्‍क पर सहायता मांग सकेंगे. फॉर्म जमा होने के बाद आगे की जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement