CUET Admit Card 2022: एडमिट कार्ड पर नहीं है एग्‍जाम सेंटर की जानकारी? करना होगा ये काम

CUET UG Admit Card 2022: NTA ने 12 जुलाई को एग्‍जाम एडमिट कार्ड जारी किए हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कई उम्‍मीदवार शिकायत कर रहे हैं कि उसमें एग्‍जाम सेंटर यानी परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं है.

Advertisement
CUET UG Admit Card 2022: CUET UG Admit Card 2022:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • 12 जुलाई को जारी किए गए एडमिट कार्ड
  • दो फेज़ में आयोजित किए जाएंगे एग्‍जाम

CUET UG Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET UG 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2022 परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने वाली है. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.nic.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, कई उम्‍मीदवार शिकायत कर रहे हैं कि उसमें एग्‍जाम सेंटर यानी परीक्षा केंद्र की जानकारी नहीं है. यदि आपने भी अपना CUET एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है और इस बात से हैरान हैं कि परीक्षा केंद्र की जानकारी हॉल टिकट में नहीं है, तो ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपकी CUET परीक्षा अगस्त में निर्धारित है. ऐसे सभी उम्‍मीदवारों को 31 जुलाई को अपना फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

NTA दो चरणों में CUET 2022 परीक्षा आयोजित करेगा. फेज़ 1 जुलाई में है जिसकी एग्‍जाम डेट्स 15, 16, 19 और 20 जुलाई हैं. फेज़ 2 अगस्त में है और परीक्षाएं 04 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाएंगी. अभी जुलाई सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम अगस्‍त में है, उनके लिए केवल प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी किया गया है.

Advertisement

जिन उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम फेज़ 2 में होगा उनके लिए 31 जुलाई को एडमिट कार्ड रिलीज़ किया जाएगा. उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड में दर्ज सभी दिशनिर्देशों के तहत ही परीक्षा दे सकेंगे. प्रोविजनल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक नीचे मौजूद है.

एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement