CUET PG 2022: बड़ी राहत! फिर बढ़ी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, देखें नोटिस

CUET PG 2022 Registration Last Date extended: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, वे अब 18 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
CUET PG 2022 Registration Last Date CUET PG 2022 Registration Last Date

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • NTA का जरूरी नोटिस जारी
  • 20 जुलाई को खुलेगी करेक्शन विंडो

CUET PG 2022 Registration Last Date Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) 2022 का महत्वूर्ण नोटिस जारी किया है. एनटीए ने एक बार रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस जमा करने के शेड्यूल में बदलाव करते हुए उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया था, वे अब 18 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट, फीस जमा करने की लास्ट डेट और करेक्शन विंडो डेट बढ़ा दी है. आधिकारिक सूचना एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर उपलब्ध है. 

जारी नोटिस के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 जुलाई, 2022 और ऑनलाइन आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 19 जुलाई, 2022 की गई है. वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 20 जुलाई को खुलेगी और 22 जुलाई, 2022 को बंद हो जाएगी. अधिकारी के अनुसार नोटिस, अगर किसी उम्मीदवार को अपने एप्लीकेशन में दी गई जानकारी ठीक (केवल तय डिटेल्स) करनी है तो वे 22 जुलाई, 2022 को रात 11.50 बजे तक कर सकेंगे. बशर्ते इसके लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करना होगा.

एनटी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है कि, "सार्वजनिक सूचना दिनांक 19.05.2022, 18.06.2022 और 02.07.2022 के क्रम में, NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET (PG)-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.' किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cuet-pg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.

Advertisement

CUET PG 2022: ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे सीयूईटी पीजी रजिस्‍ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके रजिस्टर या साइन इन करें.
स्‍टेप 4: अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर फॉर्म जमा कर दें.
स्‍टेप 5: एप्‍लीकेशन फीस का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

CUET PG 2022 Registration Last Date extended Notice

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement