Bihar DElEd Exam Postponed: 30 और 31 मार्च को नहीं होगी डीएलएड प्रवेश परीक्षा, बोर्ड ने दी ये जानकारी

Bihar D.El.Ed Exam 2024 Postponed: बीएसईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी है कि 30 मार्च 2024 और 31 मार्च 2024 को होने वाली D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बोर्ड इन दो स्थगित तिथियों के लिए अगला शेड्यूल अपडेट करेगा.

Advertisement
Bihar D.El.Ed Exam 2024 (सांकेतिक तस्वीर - PTI) Bihar D.El.Ed Exam 2024 (सांकेतिक तस्वीर - PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

Bihar D.El.Ed Exam 2024 Postponed: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने केवल 30 और 31 मार्च को आयोजित होने वाली डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) एंट्रेंस एग्जाम पोस्टपोंड किया है, जबकि 01 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 तक निर्धारित प्रवेश परीक्षा अपने तय शेड्यूल पर ही होगी. बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम इसकी सूचना दी है.

Advertisement

बीएसईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी है कि 30 मार्च 2024 और 31 मार्च 2024 को होने वाली D.EL.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बोर्ड इन दो स्थगित तिथियों के लिए अगला शेड्यूल अपडेट करेगा. हालांकि बोर्ड ने परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया है.

अलग से जारी होगा एडमिट कार्ड
बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दी है कि उम्मीदवार 05 अप्रैल 2024 को अपना संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

09 अप्रैल तक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
बीएसईबी ने फिलहाल 01 से 09 अप्रैल तक आयोजित होने वाले डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. बता दें कि बिहार में डीएलएड प्रवेश परीक्षा 9 जिलों के 53 परीक्षाओं केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisement

अभी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-

बिहार डीएलएड एग्जाम क्या है?
बिहार डीएलएड एग्जाम (Bihar DElEd Exam) उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो बिहार में सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं. डीएलएड (Diploma in Elementary Education) एक 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है जो उम्मीदवारों को प्राइमरी स्कूल में टीचर बनने के लिए तैयार करता है. इस परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, शिक्षा शास्त्र और बाल मनोविज्ञान विषयों से सवाल पूछे जाते हैं और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement