AISSEE Admit Card 2022 @aissee.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा AISSEE 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आज 06 जनवरी, 2022 को एडमिट कार्ड का डाउनलोड लिंक लाइव कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, वे अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
AISSEE 2022 का आयोजन 09 जनवरी, 2022 को NTA द्वारा किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 6 के छात्रों के लिए AISSEE दोपहर 02 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे और उत्तर OMR शीट पर दिए जाएंगे.
AISSEE Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज को स्क्रॉल करें और एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें.
छात्रों को एडमिट कार्ड पर अपना नाम, रोल, नंबर, एग्जाम का डेट और समय, परीक्षा केंद्र और अन्य डिटेल्स चेक करने चाहिए. किसी भी स्पष्टीकरण या विसंगति के लिए, छात्र NTA हेल्प डेस्क 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को aissee@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25% अंक और सभी विषयों में कुल 40% अंक प्राप्त करने होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं हैं. परीक्षा के बाद, छात्रों को 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के चयनित होने से पहले मेरिट लिस्ट में रैंक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. परीक्षा पूरे भारत के 176 शहरों में पेपर पेन मोड में आयोजित की जाएगी.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in