AISSEE 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार पूरे भारत में सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. NTA द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, AISSEE 2023 परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को देश भर के लगभग 180 शहरों में आयोजित होगी. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 30 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें.
AISSEE 2023: ये हैं जरूरी जानकारी
परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी 2022 को किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर शाम 5 बजे है.
कक्षा 6 में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
परीक्षा ऑफलाइन मोड और पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को MCQ आधारित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
AISSEE 2023 का आयोजन 2023 से 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए किया जाएगा.
AISSEE 2023: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, AISSEE 2023 एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ आदि दर्ज कर दें.
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
Gen, OBC, रक्षा और पूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को 650 रुपये की एग्जाम फीस जमा करनी होगी. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये एग्जाम फीस जमा करनी होगी. उम्मीदवार ऑनलाइन मोड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं. कोई भी लेटेस्ट अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in