दिल्ली की 'लव-कुश रामलीला' बेहद फिल्मी हो गई है. रामलीला मंचन के दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारे मंच पर उतर आए तो पब्लिक ने तालियों से स्वागत किया. मॉडल सोफिया हयात जब सूप नखा बनकर 100 फीट ऊंची क्रेन मंच पर पहुंची तो दर्शक खूब उत्साहित हो गए.