बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने दिल्ली में एमसीडी चुनाव लड़ने का एलान किया है. तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार एमसीडी चुनाव में आरएलएसपी का झंडा जरूर फहराएंगे.
लोकसभा में आरएलएसपी के तीन सांसद हैं और पार्टी एनडीए का हिस्सा है. पार्टी का प्रमुख वोट बैंक पूर्वांचल और बिहार से आने वाले लोग होंगे जिनको अपने पक्ष में लेने के लिए बीजेपी, पहले ही मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना चुकी है.