राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में झुग्गीवासी अब सरकार से दो-दो हाथ करने की तैयारी में हैं. रविवार को झुग्गीवासियों ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और झुग्गी के बदले फ्लैट देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे वोट का बहिस्कार करेंगे.