ये इश्क नही आसां, बस इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. दिल ही तो है जो इश्क का जज्बा पैदा करता है. दिल ही तो है, जो इंसान को इंसान बनाता है और दिल ही तो है जो कई बार उसे आग से खेलने पर मजबूर कर देता है. तो आज हमारे इस खास कार्यक्रम में बात एक ऐसी लव स्टोरी की जिसमें दिल के हाथों मजबूर होकर एक प्रेमी जोड़े ने आग से खेलने का फैसला कर लिया. देखें- 'दिल ही तो है' का ये वीडियो.