हीरू और रागिनी बचपन की दोस्त थीं लेकिन बड़े होते होते उनकी दोस्ती रिश्ते में बदलती चली गई. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करने लगीं. रागिनी की शादी उसके परिवारवालों ने काशीपुर में रहने वाले प्रवीण से तय कर दी. रागिनी की सादी तय होने से हीरू बहुत खफा थी. देखिए दो सहेलियों की हैरान कर देने वाली कहानी.