दिल्ली वाले जिस तपिश और बढ़ते तापमान से बीते करीब 40 दिन से जूझ रहे थे महज 2 घंटे की बारिश ने उस तपिश को खुशनुमा माहौल में बदल दिया. सिर्फ बदला ही नहीं बल्कि अगले तीन तक ये एसी ऑन रहने वाला है. तो दिल्ली के इस खुशनुमा मौसम में झूमिए और इसे नेयमत समझिए.