सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आ गए हैं. एक बार फिर लड़कियों का जादू चला और टॉपर और सेकेंड टॉपर भी लड़की ही है. नोएडा के एमिटि इंटरनेशनल की छात्रा रक्षा गोपाल ने टॉप किया. वसंत वैली स्कूल के भी नतीजे शानदार रहे. निकिता ने 98 फीसदी नंबरों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया. काम्या ने 98 फीसदी के साथ आर्ट्स में टॉप किया. नतीजे आने के बाद देखिए टॉपर्स से खास मुलाकात.