दिल्ली के स्कूल से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. विवेक विहार के स्कूल की बस में चौथी के छात्र का यौन शोषण हुआ और आरोप दसवीं के तीन छात्रों पर है. पीड़ित छात्र स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब अपनी स्कूल बस में बैठता था उस वक्त स्कूल में पढ़ने वाले 3 नाबालिग छात्र उससे ज्यादती और घिनोनी हरकत करते थे. आरोपी छात्रों ने 2 से 3 बार पीड़ित छात्र के साथ वारदात को अंजाम दिया.