पीसीआर में बात दिल्ली के उस मर्डर केस की जिसने 24 घंटे के अंदर ऐसा यू टर्न लिया कि जो शख्स कल तक शिकार बनकर खड़ा था, आज वही आरोपी के तौर पर पुलिस की गिरफ्त में खड़ा है. वो पति जो कल तक पत्नी की जान बचाने की गुहार डॉक्टर और पुलिस ले लगा रहा था. आज वही पति बीवी के कत्ल के इल्ज़ाम में जेल पहुंच चुका है. देखिए इस खौफनाक लव ट्रायंगल का खूनी रंग, साथ ही अपराध जगत की अन्य प्रमुख खबरें...