एक मर्सिडीज़ कार चालक की लावराही ने एक शख्स को ज़िंदगी और मौत के दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया. दोनों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हुई और कार चालक फरार हो गया.
सीसीटीवी में कैद ये तस्वीरें दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके की हैं. वही इलाका जहां ठीक एक साल पहले एक मर्सिडीज़ कार एक नौजवान के लिए कहर बनकर टूटी थी.और उसकी जान चली गई थी.