निर्भया गैंगरेप मामले के दोषी विनय ने जेल के भीतर अपने आपको चोट पहुंचाने की कोशिश की. जेल में विनय ने 16 फरवरी को अपने ही सेल में दीवार से सिर मारकर खुद को चोट पहुंचाई. हालांकि उसे मामूली चोट आई है. बताते चले कि निर्भया रेप और मर्डर मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को दोषियों का नया डेथ वारंट जारी किया है. विनय ने फांसी टालने के लिए ऐसा किया पर इस पर जेल प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे. निर्भया के गुनहगार विनय शर्मा की मानसिक स्थिति खराब बताते हुए उसके वकील ने याचिका लगाई, कोर्ट ने तिहाड़ जेल को विनय के इलाज का आदेश दिया. बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए तीसरी बार डेथ वारंट जारी किया. अगर कोई कानूनी अड़चन नहीं आई तो चारों गुनहगारों को तीन मार्च सुबह छह बजे फांसी दे दी जाएगी. हालांकि, गुनहगारों ने सजा टालने के लिए फिर तिकड़मबाजी शुरू कर दी है.