एक बंद कमरे में एक के बाद एक शख्स कैप्सूलों को अपने जिस्म में उतार रहा है. वो ऐसा न जाने क्यों कर रहा है लेकिन हां ये बात जरूर है कि जिन कैप्सूल को वो निगल रहा है उनकी कीमत लाखों रुपयों की है. जबकि वो शख्स जिस्मानी तौर पर पूरी तरह से फिट है और उसे कोई बीमारी भी नहीं है.