दिल्ली में डिग्री बेचने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जो चंद हज़ार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बदले में हर डिग्री मुहैया करा देता है. बस, फर्क सिर्फ़ इतना है कि वो डिग्री असली नहीं, बल्कि नकली होती है. अब ये डिग्री लेनेवाले की किस्मत पर है कि वो चंद रुपयों में खरीदी गई इस डिग्री से कहीं चुपचाप सेट्ल हो जाता है या फिर किसी मुकाम पर रंगे हाथों पकड़ा जाता है.