कत्ल की ये वारदात बेहद अलग है . अमूमन कातिल कत्ल करने के बाद अपने गुनाहों के निशान छिपाता है लेकिन इस वारदात में तो कातिल ने केवल अपना चेहरा बेपर्दा कर दिया, बल्कि कत्ल करने की ताऱीख और तरीका तक बता डाला. मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद का है जहां एक सनकी दामाद ने पहले तो वीडियो के जरिए अपनी सास के कत्ल का ऐलान किया और फिर घर में घुसकर उसे गोली मारने के बाद फरार हो गया.