अजीबो-गरीब कॉन्ट्रैक्ट के बेनकाब होने की पूरी कहानी की शुरुआत दक्षिण दिल्ली से उस वक्त हुई जब पुलिस को शादियों में होने वाली चोरी की शिकायतें ज्यादा मिलने लगीं. सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखी गईं तो शादी में चोरी करने वाले गुनाहगार ज्यादातर बच्चे थे, जो शादियों से जेवरात और नोटों से भरे बैग चुरा रहा थे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और खुल गया एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट का राज़ जिसके बारे में खुद पुलिस ने कभी नहीं सुना था.