रोहिणी के सेक्टर सात इलाक़े में चोरों की चांदी हो गई है. चोरों ने बचने के लिए लोगों ने पूरे इलाक़े को सीसीटीवी कैमरों से पाट दिया है. सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात किए हैं. जगह-जगह गेट लगाए हैं, लेकिन चोर फिर भी नहीं मान रहे. हद तो ये है कि चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में क़ैद भी हो रही हैं, लेकिन फिर भी ना तो पुलिस उन्हें पकड़ पा रही है और ना ही वो वारदात करने से पीछे हट रहे हैं.