15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा के अचूक इंतजाम किए जा रहे हैं. भीड़े भरे बाजारों और महत्वपर्ण जगहों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. दिल्ली में घुसने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है, जिससे दिल्ली के ज्यादा से ज्यादा इलाके पर नजर रखी जा सके. 15 अगस्त के मौके पर राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है.