निर्भया मामले के दोषियों की फांसी की सजा जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे ही आरोपियों को डर और ही बढ़ता जा रहा है. मौत का दिन करीब आते ही निर्भया के गुनहगार सजा से बचने के लिए नए तिकड़म अपना रहे हैं. दोषियों के वकील एपी सिंह ने पटियाला कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है, जिसके तहत विनय की मानसिक हालत ठीक नहीं होने का हवाला दिया गया है. याचिका से पहले दोषी ने एक और हथकंडा अपनाया था. विनय शर्मा ने सेल की दीवार में अपना सिर पीटकर खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश की. घटना में विनय शर्मा को हल्की चोटें आई है. बता दें कि 2012 दिल्ली निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों को 3 मार्च को फांसी दी जाएगी.