चलो बाजार की टीम आज पहुंच गई है दिल्ली के सरोजिनी नगर. शॉपिंग के लिए ये बाजार लड़कियों की सबसे पसंदीदा जगह है. इस बाजार में जूलरी से लेकर फुटवियर तक हर तरह का सामान उपलब्ध है. इतना ही नहीं इस बााजर में लड़कों के लिए भी तमाम ऑप्शंस मिलेंगे. देखिए चलो बाजार.