चलो बाजार में आज स्वाति आपको लेकर चलेगी साउथ दिल्ली में मौजूद डिजाइनर हब में जिसका नाम है शाहपुर जाट विलेज, यहां कई फैशन डिजाइनर्स के अपने आउटलेट्स मौजूद हैं, कोई ब्राइडल के लिए मशहूर है, कोई पार्टी वियर के लिए तो कोई मेंस वियर के लिए खास है. यही नहीं, यहां आपको अपने घर को सजाने और गिफ्ट करने के लिए भी बढ़िया और ट्रेंडी आइटम्स मिलेंगे. देखें- चलो बाजार का ये वीडियो.