2021 में जब रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आये थे, तब पूरे विश्व में S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की चर्चा थी. वह पहला मौका था जब रूस ने यह डिफेंस सिस्टम भारत को सौंपा. अब फिर से पुतिन के भारत दौरे के वक्त, S-400 का नाम चर्चा में है. इस बार भारत ने रूस से पांच और नए S-400 सिस्टम खरीदने का निर्णय लिया है. यह कदम भारत की सुरक्षा और रक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा और दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग को दर्शाता है.