भारतीय सेना के इंजीनियर्स कोर के मेजर राजप्रसाद आर.एस. ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. सिर्फ 2 साल में उनकी 12वीं इनोवेशन तैयार हो गई है. उसमें से 4 पहले ही सेना में शामिल हो चुकी हैं.
इस बार उन्होंने देश का पहला पूरी तरह स्वदेशी मल्टी-यूटिलिटी अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल (UGV) बनाया है – नाम रखा है - सैपरस्काउट वर्जन 2.0. यह कोई साधारण रोबोट नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता बहादुर सैनिक है जो कई खतरनाक काम कर सकता है.
मतलब एक ही रोबोट को अलग-अलग काम के लिए तैयार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बेतरतीब विकास, जंगल काटे, शहर बसाए...क्या इंसान ने अपने हाथों से गढ़ी है दार्जिलिंग का त्रासदी?
यह पहला UGV है जो पूरी तरह भारतीय सेना के अंदर ही डिजाइन और बनाया गया है. न कोई विदेशी पार्ट, न कोई विदेशी तकनीक. मेजर राजप्रसाद और उनकी टीम ने 7 इंजीनियर रेजिमेंट की वर्कशॉप में ही इसे तैयार किया.
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में अलकनंदा ... भारतीय वैज्ञानिकों ने JWST की मदद से गैलेक्सी खोजी
सेना के बड़े अधिकारी कह रहे हैं- सैपरस्काउट 2.0 आने वाले समय का फ्यूचर सैनिक है. मेजर राजप्रसाद ने साबित कर दिया कि भारतीय दिमाग दुनिया में बेस्ट है. अब जल्द ही सैपरस्काउट 2.0 हमारे जवानों के साथ बॉर्डर पर ड्यूटी देगा.
aajtak.in