GBU-57A- इम अमेरिकी बम की जरूरत है इजरायल को, तब ईरान के परमाणु केंद्र होंगे नष्ट

इज़रायल का लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना है, जिसके लिए फोर्डो की भूमिगत सुविधा को नष्ट करना जरूरी है. यह सुविधा 90 मीटर गहरी है. इज़रायल के MPR 500 बम असफल रहे, केवल अमेरिका के GBU-57A/B बम ही इसे नष्ट कर सकते हैं, जो B-2 स्टील्थ बॉम्बर से गिराए जाते हैं. इसके लिए इज़राइल को अमेरिकी मदद चाहिए.

Advertisement
ऊपर वी-2 स्टेल्थ बॉम्बर से गिराया जाता GBU-57 बम. ऊपर वी-2 स्टेल्थ बॉम्बर से गिराया जाता GBU-57 बम.

शुभम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

इज़राइल का लक्ष्य है कि वह ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोके. लेकिन क्या इज़राइल ऐसा कर सकता है? इसके लिए इज़राइल को अपने दोस्त अमेरिका की मदद चाहिए.

ईरान का परमाणु कार्यक्रम रोकने के लिए इज़राइल को तेहरान के पास फोर्डो नामक एक भूमिगत सुविधा को नष्ट करना होगा. यह सुविधा पहाड़ों के नीचे 90 मीटर की गहराई में है. इज़राइल अब तक इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पहले नॉर्मल मिसाइलों से हमला, "पहले नॉर्मल मिसाइलों से हमला, फिर हाइपरसोनिक अटैक... ऐसे इजरायली आयरन डोम को भेदने में सफल हो रहा ईरान

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के अनुसार, फोर्डो में ईरान ने यूरेनियम को 83.7% तक शुद्ध किया है, जो परमाणु हथियार बनाने के लिए 90% से थोड़ा कम है.

इज़राइल ने इस साइट पर 230 किलो वजनी MPR 500 बमों का इस्तेमाल किया है, लेकिन ये बम केवल 1 मीटर मोटी कंक्रीट को भेद सकते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि केवल अमेरिका के GBU-57A/B “बंकर बस्टर” बम ही इस साइट को नष्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल के वो 5 हथियार जिसे रोक नहीं पा रहा ईरान, तेहरान हो या कोई भी ईरानी शहर हर जगह हो रहे हमले

ये बम इतने भारी हैं कि इन्हें केवल अमेरिका के B-2 स्टील्थ बॉम्बर विमान से गिराया जा सकता है, जो इज़राइल के पास नहीं है. इसका मतलब है कि इज़राइल को अमेरिकी वायु सेना की मदद चाहिए.

Advertisement

CAT-UXO डेटाबेस के अनुसार, GBU-57A/B बम 60 मीटर मोटी कंक्रीट को भेद सकते हैं. लेकिन चूंकि फोर्डो सुविधा इससे भी गहरी है, इसलिए कई बमों को एक साथ गिराना होगा ताकि यह सुविधा पूरी तरह ढह जाए. 

यह भी पढ़ें: क्या PAK इजरायल पर परमाणु बम गिरा सकता है... क्या इजरायल के हमले के डर से पाकिस्तान सफाई दे रहा है?

चूंकि सुविधा की गहराई बम की प्रवेश क्षमता से अधिक है, इसलिए सुविधा को ढहाने के लिए कई बमों को गिराने की आवश्यकता होगी.बंकर बस्टर बम खास तरह के बम होते हैं जो जमीन और कंक्रीट की गहराई में जाकर विस्फोट करते हैं, जिससे पूरी संरचना नष्ट हो जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement