हैदराबाद में बदमाशों ने दिन दहाड़े मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में डकैती की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने शहर के बाहरी इलाके में मौजूद मुथूट फाइनेंस की एक शाखा पर धावा बोलकर 40 किलोग्राम सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों की संख्या पांच बताई जा रही है. यह वारदात हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस थाना इलाके की है. जहां आरसी पुरम में मुथूट फाइनेंस की शाखा है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लुटेरे एक लाल रंग की स्कॉर्पियो एसयूवी कार में सवार होकर आए थे. उनके पास हथियार भी थे. जैसे ही मुथूट फाइनेंस की एक शाखा खुली सभी बदमाश हथियारों के साथ शाखा में दाखिल हो गए. बैंक के अंदर लगभग आधा घंटा बिताने के बाद लुटेरों ने शाखा में रखा 40 किग्रा सोना और आभूषणों लूट लिए और मौके से फरार हो गए.