लखनऊः डीआईजी ऑफिस के पास स्कूल वैन में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी ऑफिस के पास एक वैन चालक की वैन में ही हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / अभिषेक रस्तोगी

  • लखनऊ,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीआईजी ऑफिस के पास एक वैन चालक की वैन में ही हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

मामला लखनऊ के गोमतीनगर में हुसड़िया चौराहे का है. जहां डीआईजी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार को एक वैन में लोगों ने खून से लथपथ एक लाश पड़ी हुई देखी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

Advertisement

मृतक की पहचान आलमबाग निवासी चालक संजीव शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

गोमतीनगर थाना प्रभारी मनोज मिश्र ने बताया कि प्राथमिक जांच से लग रहा है कि संजीव की हत्या गर्दन पर किसी नुकीली चीज़ से वार कर की गई है. वहीं संजीव की पत्नी ने इस मामले में नामजद एफआईआर करवाई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement