यूपीः रोड रेज की घटना में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश में एक रोड रेज की एक घटना में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

Advertisement
हिंसा के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई हिंसा के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई

परवेज़ सागर

  • शामली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रोड रेज की एक घटना सामने आई है. जहां दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गई. जबकि अन्य कई लोग घायल हो गए.

रोड रेज की यह वारदात शामली के बाहरी इलाके में हुई. पुलिस उपाधीक्षक निशंक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात एक बारात बागपत से शामली के नौंगल्क गांव लौट रही थी. रास्ते में बारातियों की तीन कारों में सवार लोगों से बहस हो गई.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक एक कार वाले ने जब बारात से आगे निकलने की कोशिश की तो दोनों पक्षो में बहस होने लगी. जो बाद में मारपीट में बदल गई. बाराती और कार सवार लोग आपस में भिड़ गए. सड़क पर देर तक हंगामा होता रहा.

इस हिंसक झडप के दौरान मिंटू नामक एक युवक की मौत हो गई और दोनों तरफ के कई अन्य लोग घायल हो गए. झगड़े की वजह से सड़क पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया.

घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि रोड रेज की इस घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. इलाके में सुरक्षा भी कड़ी भी कर दी गई है. अभी तक इस मामले किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement