छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला और एक नाबालिग किशोरी समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक ईनामी नक्सली भी शामिल है.
बस्तर क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के कांकेर जिले में पुलिस ने एक महिला और एक 17 वर्षीय किशोरी समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा चार अन्य नक्सलियों को पुलिस ने सुकमा जिले से गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब लतामरका गांव के जंगल में था, तब वहां मौजूद नक्सली पुलिस को देखकर भागने लगे लगे. पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगी.
पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर 17 वर्षीय एक किशोरी और तीन अन्य नक्सलियों सतेन राम कुमेटी, रति राम जाडे और विमला उइके को गिरफ्तार कर लिया. अधिकरियों ने बताया कि सतेन के खिलाफ अपहरण, हत्या का प्रयास और लूट समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस के संयुक्त दल ने सुकमा जिले के गादीरास थाना क्षेत्र के नीलावरम गांव में चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए दए नक्सलियों में से कट्टी गुड्डी नामक नक्सली के सिर पर दो हजार रूपए का ईनाम घोषित है. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार सभी चार नक्सली दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य हैं. इन सभी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
परवेज़ सागर