पंजाबः बहु से परेशान पति और सास ने की आत्महत्या

अक्सर आपने पति, सास या ससुराल वालों से तंग आकर बहु के आत्महत्या करने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन पंजाब के जालंधर में एक दूसरी ही तरह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मां और बेटे ने बहु की जिद और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी बहु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने आरोपी बहु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • जालंधर,
  • 05 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

अक्सर आपने पति, सास या ससुराल वालों से तंग आकर बहु के आत्महत्या करने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन पंजाब के जालंधर में एक दूसरी ही तरह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक मां और बेटे ने बहु की जिद और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली.

जालंधर राजकीय रेलवे पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह रामनगर फाटक के पास रेलवे लाइन पर दो क्षत विक्षत शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव कब्जे में ले लिए और पंचनामे की कार्रवाई के बाद उन्हे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

दोनों की पहचान 30 वर्षीय रमन सहदेव और उसकी 50 वर्षीय मां तृत्पा रानी के रूप में की गई है. दोनों ही जालंधर शहर के किशनपुरा इलाक के रहने वाले थे.

प्राथमिक जांच पड़ताल में पता चला है कि रमन की पत्नी मोनिका उसे और उसके परिजनों को परेशान करती थी. वह उन्हे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी. अब वह पति और ससुरालवालों से अलग रहने लगी थी. इसी परेशानी के चलते मां बेटे ने एक ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और मोनिका के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की. बाद में पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement