कौन है गिरफ्तार आतंकी शाहनवाज, नॉर्थ इंडिया को दहलाने की थी साजिश, पुणे के जंगलों में की थी ब्लास्ट की प्रैक्टिस

शाहनवाज पुणे का रहने वाला है. उसका नाम सबसे पहले तब सामने आया जब पुणे पुलिस ने दो लोगों को मोटरसाइकिल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया था. जबकि शाहनवाज मौके से फरार हो गया था. शुरुआत में पुणे पुलिस को लगा कि ये लोग छोटे चोर हैं लेकिन लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि ये सिर्फ चोर नहीं बल्कि ISIS के आतंकवादी हैं.

Advertisement
 ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी गिरफ्तार

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी को गिरफ्तार किया है. NIA को लंबे वक्त से शाहनवाज की तलाश थी, उस पर 3 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था. शहनवाज और उसके साथी आतंकियों की साजिश नॉर्थ इंडिया को दहलाने की थी. इतना ही नहीं इन आतंकियों ने पुणे के जंगलों में बम ब्लास्ट की प्रैक्टिस भी की थी. 

Advertisement

दरअसल, शाहनवाज का नाम सबसे पहले तब सामने आया जब पुणे पुलिस ने दो लोगों को मोटरसाइकिल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया था. जबकि शाहनवाज मौके से फरार हो गया था. शुरुआत में पुणे पुलिस को लगा कि ये लोग छोटे चोर हैं लेकिन लगातार पूछताछ करने पर पता चला कि ये सिर्फ चोर नहीं बल्कि ISIS के आतंकवादी हैं और वहां के स्लीपर सेल का हिस्सा हैं. 

महाराष्ट्र ATS ने भी की जांच

इसके बाद जांच के दौरान पुलिस शाहनवाज के घर पहुंची थी. उससे घर से पुलिस ने आपत्तिजनक साहित्य और आईईडी बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बरामद किया था. इसके बाद इस मामले को महाराष्ट्र  ATS को ट्रांसफर किया गया था. ATS ने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे NIA को टांसफर किया गया था. NIA ने 7 लोगों को हिरासत में भी लिया था. NIA ने हाल ही में 4 आतंकियों की फोटो भी जारी की थी. इनपर 3- 3 लाख का इनाम घोषित था. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

NIA ने शनिवार को दिल्ली पुलिस और पुणे पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की थी. इस दौरान टीमों को कोई सफलता नहीं मिली थी. लेकिन रविवार रात को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शाहनवाज को उसके दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया था. शाहनवाज की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. जांच में पता चला है कि शाहनवाज और उसके मॉड्यूल के सदस्य पूरे उत्तर भारत में हमले करना चाहते थे. इसकी प्रैक्टिस के लिए आतंकियों ने पुणे के जंगलों ब्लास्ट भी किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement